STORYMIRROR

Ruchita Gabani

Romance

4  

Ruchita Gabani

Romance

एकतरफा प्यार

एकतरफा प्यार

1 min
169

अजीब होता है ये एक तरफा प्यार यारो,

बस उसे दूर से देखते रहो,

और उसकी खुशी में ही अपनी खुशी समझ कर खुश रहो।


उसकी एक झलक देखने के लिए

दिन भर तड़पने का मज़ा ही कुछ और है,

और इतेफाक से जो उसका दीदार हो जाए,

तो अपनी किस्मत पे इतरा के खुश रहो।


उसके बारे में जानने की बेचैनी भी है,

और दूसरों से ये जज़्बात छुपाना भी है,

ये दोहरी बातों में उलझते हुए ही खुश रहो।


उसकी एक मुस्कान जब दिल की

धड़कने तेज़ कर देती है,

तब उन बेक़ाबू धड़कनो को काबू करके खुश रहो।


और जब गलती से ही सही,

वो अपनी तरफ देखके मुस्कुराए, तो हाए..

आसमान में उड़ते पंछियों को

खुद से नज़दीक महसूस करके खुश रहो।


उसे पाना अपनी किस्मत में नहीं,

ये जान कर भी, उसकी चाहत के नशे में

गुम रहे कर ही खुश रहो।


सच हो या मन का वहम,

दुनिया के सबसे खूबसूरत अहसास में

दो पल की ही सही, जो खुशी है,

उस खुशी में ही खुश रहो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance