STORYMIRROR

Nitu Mathur

Romance

4  

Nitu Mathur

Romance

तुम बताओ

तुम बताओ

1 min
291


किसी शाम फुरसत हो तो बताओ

जज़्बातों में गहराई हो तो बताओ

आंखों की झील ने कितनों को डुबोया है 

बाकायदा गिनती चाहिए तो बताओ...


लोग कहते होंगे तुम्हें खूबसूरत किताब

उनके कहने पर तुम मत जाना

उस किताब के गुलाब का किस्सा

गर सुनना हो तबीयत से तो बताओ, 


परछाई चाहे तेरी मुझसे दूर होके जाती है 

मैं खफ़ा फिर भी नहीं होता 

तुम ख़ुद मेरे अंदर हो मेरी जान

ख़ुद से कभी मिलना हो तो बताओ,


इतनी तारीफ़ से भी नज़र नहीं लगेगी तुम्हें 

तुम इतराना छोड़ मत देना

तुम्हारा वजूद इस कदर अंदर बसा है मेरे

तुम्हें आईना देखना है तो बताओ ।


      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance