STORYMIRROR

Nitu Mathur

Abstract Drama Tragedy

3  

Nitu Mathur

Abstract Drama Tragedy

धुआँ

धुआँ

3 mins
10

है सर्द घना काला गहरा  छाया धुआँ 

कहीं हवा मैली कहीं हादसों का धुआँ 


ज़ार ज़ार इस हुई बस्ती में हर तरफ़ 

चीख पुकार ख़ौफ़ दहशत का धुआँ 


 बैठी इंसानियत राख की ढेरी पर 

अब मानो हल्की हो गई है 


जहां मिलकर खुशियाँ मनाते थे हम 

वो गलियाँ अब सूनी हो गई हैं 


मासूम ज़िंदगी अब डरने लगी है 

मजबूर हो घुटी साँसे ले रही है 


ये नज़ारा किसी को ना नसीब हो 

साँसे खुल के ख़ुशी से लें ज़रा 

अभय ये आवाम हो

अब कुछ ऐसे हालत हों


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract