STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

हुस्न कमाल

हुस्न कमाल

1 min
425

देखा है मंज़र जब से इन आँखों ने ताज से तराशे हुस्न का...

बस एक ही तस्वीर बसती है निगाहों के तसव्वुर में 

नैनों की सुराही से बहते चाहत के आबशार को थामा है जब से...


अपनी पलकों पर रंग गये है हज़ारों सपने लोचन की कटोरीयों में...

चखा है जब से जाम शबनमी लबों से हमारे होंठों ने,

ज़िन्दगी भर की तिश्नगी लिये फ़िरते है हम बेज़ार से...


मासूम सी हंसी जब आ ठहरती है गुलाब की पंखुड़ियों से नाजुक सिल्की होंठ पर मानों बाग के सारे फूल यूँ खिल गये बसंत की आहट पर...


मंदिर की घंटीयों सी आवाज़ नें घोला है रस कानों में जबसे,

हर अल्फ़ाज़ लगे आरती आयातों से पाक पवित्र...


चुड़ियों की खन-खन छेड़ जाती है 

हज़ार तार दिल की दिवारों से बज उठती है रागिनी कोई पंचम के साज सी...


दूध से धवल सुर्ख गुलाबी जांय से पैरों से नूपुर की बजती रुनझुन सुनकर ड़ोल उठती है मेरे जिस्म में बसी रुह...


बेताब सी बेकल सी मचल उठती है 

दीदार-ए-यार की एक झलक पाने को 

मानों सदियों से हो इन्तज़ार एक प्यासी रुह को अपने ही साये का...

तौबा ये हुस्न है की सामान है कत्ल का॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance