STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Abstract Romance Others

3  

Nitu Rathore Rathore

Abstract Romance Others

दिल का टुकड़ा

दिल का टुकड़ा

1 min
189


मदहोश जो होता हूँ, प्यार की खुशबू से होश में लाता है तू,

शमा क्या रोशन करेगा, मेरा पथ प्रदर्शक है तू।


छोटी सी मेरी जिंदगानी, ज़िन्दगी का सार है तू,

मेरे सपने साकार कर दे, ऐसा दिल का टुकड़ा है तू।


पावस की फुहार है तू, बसन्त की बहार है तू,

वसुंधरा का श्रृंगार है, नन्हा सा संसार है तू।


मेरा जीवन एक छोटी नैया, सागर में उठ रही हिलोरे,

किनारे को तलाशती, नैया की पतवार है तू।


दुखी को सुखी बना दे, भटके हुए को राह दिखा दे तू

हार नहीं मानना जिसे, "विजय" का ऐसा हार है "नीतू"।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract