STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Inspirational

4  

Nitu Rathore Rathore

Inspirational

आठवां नवरात्रि है महागौरी

आठवां नवरात्रि है महागौरी

1 min
393


आठवां नवरात्रे के दिन होती है महागौरी की पूजा

मां के जैसा सुंदर रूप वाला होगा न कोई दूजा।


आज मां गौरी को काले चने का ही लगता है भोग

आज विशेष रूप से कन्या की पूजा करते है लोग।


उज्ज्वल कोमल स्वरूप श्वेत वर्ण श्वेत वस्त्रधारी है

चार भुजाओं वाली माता करती बैल पर सवारी है।


मां की पूजा करने वाला मनोकामना का फल पाता है

विवाह होता निश्चित मनचाहा जीवनसाथी मिल जाता है।


इच्छा पूर्ण मां को आज *हरे रंग* की चूड़ी चढ़ाऊंगी

उनके प्रिय नारियल और हलवे का भी भोग लगाऊंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational