STORYMIRROR

Nitu Rathore Rathore

Inspirational

4  

Nitu Rathore Rathore

Inspirational

प्रथम शैलपुत्री

प्रथम शैलपुत्री

1 min
391


मन से बुराई दूर करने के संकल्प की भावना कर

मां दुर्गा की मन से तू आराधना कर साधना कर।


सफेद वस्त्र धारण करे मां शांति का प्रतीक है 

पवित्रता धारण कर तू शैलपुत्री की उपासना कर।


मंदिर में जाके रोज मातृस्वरूपा मां के चरणों में

शीश झुकाकर तू जनकल्याण की कामना कर।


नो दिन मां की साधना में डूब खुद को समझने दे

पूरे निश्छल भाव से तू समाधान की प्रार्थना कर।


शैलपुत्री देती हमको भौतिक,आध्यात्मिक सुख 

जीवन में आए आनंद का *नीतू* तू सामना कर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational