मेरा प्यार है,पावन पूजा
मेरा प्यार है,पावन पूजा
मेरा प्यार है पावन पूजा
और तुम पूजा की बाती हो,
छम छम तेरी पायल मेरे
दिल का चैन चुराती हो,
मेरे ख्वाबों की तुम मलिका,
सपनों की शहजादी हो,
मेरे दिल के हर कोने को
प्यार से तुम महकती हो,
तेरी आंख में आंसू आए
काश कोई वो दिन ना आए
तुम गंगा सी निश्चल निर्मल
मुझको भी पावन बनाती हो।

