ये तेरी मेरी प्रीत
ये तेरी मेरी प्रीत
ये तेरी मेरी प्रीत अनोखी,
तुम से ही है प्यार मुझे ।
तेरे संग में जीना मरना,
तुझ पर है एतबार मुझे ।।
बचपन की वो हंसी ठिठोली,
आज तक है याद मुझे,
तेरे संग में हंसना रोना,
मंजूर है हर वार मुझे ।।
तू मेरी खुशियों की तिजोरी,
तेरे बिन जीना न स्वीकार मुझे,
तू ही मेरे दिल की है तमन्ना,
तुमसे बेपनाह है प्यार मुझे।