सारे जहां से प्यारी हिंदी,
सारे जहां से प्यारी हिंदी,
सारे जहां से प्यारी हिंदी,
सुंदर सुंदर न्यारी हिंदी,
भाषाओं के गुलशन की,
सुंदर सी एक क्यारी हिंदी,
आपस में प्रेम बढ़ाती हिंदी,
सबके मन को भाती हिंदी,
सूर कबीर तुलसी मीरा की,
लेखनी अमर कर जाती हिंदी
कविता छंद और गीतों की,
जननी है ये हमारी हिंदी,
अनपढ़ भी बोले जिसको,
ऐसी सुखद हमारी हिंदी।
