STORYMIRROR

अनूप अंबर

Others

4  

अनूप अंबर

Others

कांटों पर भी चले है हम

कांटों पर भी चले है हम

1 min
249

कांटों पर भी चले है हम,

मुश्किल से भी घिरे है हम

फिर भी हिम्मत तजी न हमने,

गिर गिर कर भी चले है हम।।


सूरज कभी न रुकता है,

मौसम भी बदलता रहता है।

दरिया को देखा गौर से,

वो हर पल बहता रहता है ।।

पांव के छाले पथ रोक रहे थे,

सब दर्द सह कर भी चले है हम।।


कभी रात को उठ जाता हूं,

खुद में ही खो जाता हूं ।

न मंजिल न कोई मिली है,

मैं तो बस चलता जाता हूं ।।

चुनौती मुझको मंजूर सभी,

कब चुनौतियों से मैं घबराता हूं।।

सबने रोशनी ही देखी बस,

हीय के अंदर तक जले है हम ।।



Rate this content
Log in