प्यार
प्यार
प्यार बेहद खूबसूरत है अहसास
प्यार देता है जीने की आस।।
प्यार जीवन की बगिया को महकाता है
प्यार पतझड़ में सावन बरसाता है
प्यार दर्द देकर भी दवा बन जाता है
प्यार दूर होकर भी करीब रह जाता है।।
प्यार नाजुक से रिश्ते की डोर है
प्यार की बारिश हर ओर है
प्यार दुनिया के हर कण में समाया है
प्यार का साया सबसे हसीन साया है।।

