तुम्हारा ख्याल...
तुम्हारा ख्याल...
खूबसूरत है तुम्हारा हर ख्याल...
बेखयाली सा होता है मेरा हाल...
तुम तो जाने कैसे दिखते हो....
जाने अब सच में कैसे लगते हो....
बरसों हुए, तुम्हारा दीदार किये हुए...
सालों हुए तुम्हें महसूस किये हुए....
सच कहते हैं लोग, ये इश्क नहीं मरता है...
रूह से रूह का रिश्ता हमेशा बरकरार रहता है....
सदियों से, हर युग में, हमेशा, हर बार...
मरते हैं लोग, नहीं मर पाता कभी प्यार....
रूह नहीं मरती, न मन मरा करते हैं...
मरते हैं शरीर, बस लिबास बदला करते हैं....

