तू ही मेरी चाहत की दुनियां
तू ही मेरी चाहत की दुनियां
तू ही मेरी, चाहत की दुनिया
तेरे संग जीवन बिताना चाहता हूं
अपनी बांहों में, भर कर के तुमको
दुल्हन अपनी बनाना चाहता हूं,
तेरे साथ हंसना रोना चाहता हूं
तेरे ख्वाब लेकर सोना चाहता हूं,
आंखों से ना गिरें कभी आंसू
ऐसे तुझको हंसाना चाहता हूं,
अपनी सारी खुशियां लूटा दूं मैं तुम पर
तेरे दर्द सारे बांटना चाहता हूं,
तेरी मांग में सितारों को भर कर
दुनिया से तुमको चुराना चाहता हूं।

