हारना नहीं
हारना नहीं
समस्या देखकर जीवन में
कभी हार मत मान लेना
ना होना हताश कभी
ना कभी टूट जाना
पग पग पर इस जीवन में
समस्या आती है बड़ी
जहाँ ना ओर कहीं
जहाँ ना दिखता छोर कहीं
पग पग पर इंसा रूप में
है शैतान बड़ा खड़ा
पर ,पर देख इस समस्या को
क्या पता इसी समस्या के अन्दर
एक बड़ी शुरुआत छुपी
अगर कष्ट बड़ा तो
सफलता भी बड़ी
जिन्दगी में ऊँचा उठने को
नहीं डिग्री की ज़रूरत है
अच्छे शब्द और मानवीयता ही
इंसा को बादशाही देते है
जो शैता से इंसा में बदल देते हैं।
