STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

4.5  

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

मंगल कामना

मंगल कामना

2 mins
15


जन्मदिन की शुभ मंगल कामनाएँ, मेरी प्रिय बेटी वेदिका
 तुम्हारा जीवन हो, आशाओं की अपार धारा से परिपूर्ण, 
 और हो असीमित हंसी,  
जैसे झरना निर्बाध रूप से बह रहा हो।  
तुम पूर्णतः योग्य हो,  
इस संसार के हर आनंद की,  
 वेदिका तुम्हारा जन्मदिन,  
 हो प्रेम से लिपटा, सफलता की राह पर,  
हों अनंत संभावनाएं, तुम्हारे समक्ष उपस्थित,
  हर सुबह हो एक नई उमंग की भांति,  
हर शाम लाए, सपनों की अमूल्य सौगातें।  
जीवन का हर रंग, तुम्हारे लिए खिल उठे, 
 दुख की कोई छाया, तुम्हें छू भी न पाए। 
 खुशियों की बारिश हो, वह हर क्षण बरसे, 
 बस इस दिल से यही प्रार्थना है, मेरी प्रिय बेटी वेदिका
  तुम्हारी मुस्कान, इस संसार को आलोकित कर दे,
 तुम्हारे सपने, सभी हकीकत में परिणत हों, 
 आगे बढ़ो तुम, निडर होकर सदैव, 
 जो चाहो वह पाओ, बिना किसी भय के। 
 सफलता तुम्हारे कदमों को चूमे सदैव, 
 खुशियाँ मनाओ तुम, हर एक पल में।  
तुम्हारी प्रत्येक राह सरल हो, 
 हर एक प्रार्थना, हर एक आशीर्वाद,  
साकार हो यही पर।  
हर कदम पर हो उजाला,  
हर मोड़ पर मिले शांति,  
जहां भी तुम प्रस्थान करो, 
 खुशियाँ बिखेरो, 
जैसे खिलती हुई धूप, जैसे बहती हुई बयार।  
सफलता तुम्हारा स्वागत करे बाहें फैलाए, 
 मुस्कुराती हुई, हर चुनौती बने सीढ़ी, 
 हर कठिनाई बने प्रेरणा।  
तुम्हारे परिश्रम से, हर मंजिल सुलभ हो,  
जैसे पंखों में साहस, जैसे साँसों में जीवन। 
 तुम हमेशा ऊंचाइयों को छुओ,  
आसमान तुम्हारा हो,  
बेटी, तुम अनमोल हो, 
 तुम अद्वितीय हो,  
तुम प्रेरणा हो,  
अनगिनत खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
 र्तुम्हारी प्रत्येक इच्छा पूर्ण हो,  
तुम्हारी हर प्रार्थना स्वीकार हो 
तुम्हारी हर प्रार्थना में श्रीराधा का आशीर्वाद हो
तुम्हारे जन्मदिन पर चंचल चौहान की अनेकानेक , मंगल कामनाएँ मेरी बेटी वेदिका।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action