STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

पिता का मौन

पिता का मौन

1 min
15


पिता का मौन यदि सुन सको तो.......

दीवारों सा खड़ा,
अक्सर चुप, शांत, गंभीर,
पर उस चुप्पी में,
छिपी है एक कहानी,
अनुभवों की, त्याग की, जिम्मेदारी की।

क्या तुमने कभी सुना है,
उस मौन की धड़कन?
वह कहता है,
संभल कर चलो, ठोकरें लगेंगी,
गिरकर उठना भी सिखाता है।

 पिता का मौन,
एक कवच है,
जो बचाता है,
हर बुरे ख्याल से,
हर टूटे हुए सपने से,
हर बुरी आहट से,
हर अनर्थ होने से।

सुनो,
उस मौन को ध्यान से,
उसमें है मार्गदर्शन,
उसमें है स्नेह,
उसमें है दुनिया जीतने का साहस,
फिर कोई भी 
क्या बिगाड़ लेगा तुम्हारा?
कुछ भी नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action