STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Action Classics Inspirational

धर्म पूछकर मारा तुमने

धर्म पूछकर मारा तुमने

1 min
244


धर्म पूछकर मारा तुमने,
यह कैसा न्याय था?
एक माँ की कोख सूनी कर दी,
एक पत्नी का सिंदूर उजाड़ा 
यह कैसा तेरा धर्म था?

अब अधर्म का विध्वंस करेंगे,
यह प्रतिज्ञा है हमारी,
ऐसी सोच पैदा होने से कांपेंगी नस्लें तुम्हारी,
ऐसी होगी मार हमारी।

बहुत हुई ये मार काट छांट,
आतंक की अब सीमा टूटेगी,
हर जगह आतंक को धोएंगे,
बन महाकाल, आतंक को संहारेंगे।

हर तरफ मचेगी त्राहि त्राहि,
जब उबलेगा लहू हमारा,
भारत माँ की रक्षा में,
बहेगा लहू तुम्हारा
हमारा ऑपरेशन सिंदूर सफल होगा।

यह राष्ट्र भावना है हमारी,
मिटा देंगे हर दुष्टता,आतंक को,
विजय होगी सत्य की,
यह है प्रतिज्ञा दृढ़ हमारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action