STORYMIRROR

neha chaudhary

Fantasy

4  

neha chaudhary

Fantasy

चल फिर से जी लें बो पल

चल फिर से जी लें बो पल

1 min
296

चल फिर से जी लें बो पल

चल फिर से जी लें बो पल

मैं चाये पियूँ तेरे हाथों की

तू दीवानी हो मेरी बातों की

हर दिन की तरह तू मुस्काये


मेरे लिए तू, खाना बनाये

और बात करें उन यादों की

और बात करें उन यादों की l


जब देखा था, पहली बार तुझे

एक नया सा जीवन मिला मुझे

तूने इतनी खुशियाँ, दी थी मुझे

हर एक पल को, नया बनाये चल  

चल फिर से जी लें बो पल

चल फिर से जी लें बो पलll


बो छोटे छोटे झगड़े

बो बच्चों के रगड़े

चल सबको आज भुलाये चल

हम दूर कहीं, चले जाएँ चल 

बस तू हो बहां और मैं भी होऊं

तू हंसती रहे मेरे जीवन में


मैं सदा सदा तेरे साथ रहूं

एक पल ना जुदा तुझसे होऊं

एक पल ना जुदा तुझसे होऊं।

एक नया घर बनाये चल

चल दूर कहीं चले जाएँ चलl


एक छोटा सा आसियाना बनाये चल 

बहां खुशिओं को बांध के लाएं चल 

इन गमों को जिंदगी से भगाएं चल

अपनी बढ़ती उमर को भुलायें चल 

चल फिर से जी लें बो पल

चल फिर से जी लें बो पल।


तू हर दिन गुनगुनाना मेरे लिए

मैं गजल लिखूंगा तेरे लिए,

तू मीठा लाना, मेरे लिए

मैं गजरे लाऊँ तेरे लिए,

इन दिनों को खास बनाये चल

एक प्यार का दीप जलायें चल


अपनी बढ़ती उम्र को हम

कुछ और खास बनाये चल

चल दूर कहीं चले जाएँ चल

चल फिर से जी ले बो पल

चल फिर से जी ले बो पल

चल फिर से जी ले वो पल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy