STORYMIRROR

neha chaudhary

Others

4  

neha chaudhary

Others

नई साल की नई किरण है....

नई साल की नई किरण है....

1 min
368

नई साल की नई किरण है

   नया नया है मौसम......

हंस लो गा लो नाचों यारों

   माहौल बड़ा है औसम

जीवन को खुशियों से भर लो

   सपने नये सजा लो

खुशी खुशी नव वर्ष मना लो

  भुला के सारे गम.

नई साल की नई किरण है

   नया नया है मौसम...........

करनी है शुरुआत हमें

  हम गमों को दूर भगाएंगे

हर चहरे को मुस्कान मिले

  हम खुशियाँ इतनी फैलाएंगे

चलो कदम से कदम मिला लो

 भुला के सारे गम

नई साल की नई किरण है

   नया नया है मौसम........

फूलों को भी साथ ले चलो

 जो भर दें जीवन में सुगंध

उड़ चलो इस तरह आसमान में

   अपनें मित्र पंछिओं संग

दुआ हमारी बस इतनी सी

  जीवन में भरे उमंग

चलो फिर जी लो खुल कर

   भुला के सारे गम

नई साल की नई किरण है

नया नया है मौसम...........


Rate this content
Log in