STORYMIRROR

neha chaudhary

Others

4  

neha chaudhary

Others

मैं इतनी अजीब क्यों हूं....

मैं इतनी अजीब क्यों हूं....

1 min
10

मैं बहुत ही अजीब हूं 

  बहुत कुछ करना चाहती हूं 

पर कर नहीं पाती हूं 

  बहुत कुछ कहना चाहती हूं 

पर कह नहीं पाती हूं 

  बहुत ज्यादा हंसना चाहती हूं 

पर हंस नहीं पाती हूं 

पता नहीं मैं ही इतनी अजीब क्यों हूं ,

लोग चाहे कुछ भी कह ले

मैं कुछ कह नहीं पाती 

मैं जवाब देना चाहती हूं 

पर चुप हो जाती हूं 

मेरे मन में इतने सवाल हैं 

 जैसे अनगिनत तारे आसमान के 

पर जवाब में सिर्फ शून्य ही पाती हूं 

पता नहीं सिर्फ मेरा जीवन ही ऐसा है 

या सबका, यही सोचती हूं 

पता नहीं मैं ही इतनी अजीब क्यों हूं 



Rate this content
Log in