STORYMIRROR

Almass Chachuliya

Fantasy

3  

Almass Chachuliya

Fantasy

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
303

खामोशी तो एक बहाना था

शायद उसे कुछ बताना था


मंजिल उसकी थी

मैं उसके साथ था


मैं था अकेला

लेकिन उसके साथ काफ़िला था


जिन्दगी बीत रही थी अनचाहे कशमकश में

कि मेरी राहों को तेरी राहों से दूर जाना था


रास्ता बदलने का इरादा उसका था

अनजाने रास्तों पर कहाँ हमारा ठिकाना था


शाम - ए गम करवट बदलता नहीं

क्योंकि हर लम्हा ही उसका था


नींद आई हमें कुछ इस तरह

कि सपनों में उनका ही आना था


ना मिलने का इरादा मुसलसल रहा

ना कोई पैगाम उसका आया था


हसरतें अधूरी ही रह गई

रात का अंधेरा और खामोश सन्नाटा था


आज क्यूँ है तू अकेला ये दिल सवाल करता हैं

उसके साथ तो लोग थे

क्या खुदा भी उसका था...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy