STORYMIRROR

Sudhir Kewaliya

Drama

2  

Sudhir Kewaliya

Drama

अतीत

अतीत

1 min
989


चलता रहता है इंसान

लादकर अपने अतीत को

अपने कांधे पर।


बहुत भारी होती है

अतीत की गठरी

सबक और यादों में

तब्दील होते कई वाकये।


मिलना और बिछड़ना

उम्मीद और नाउम्मीद होता

कामयाबी और हताशा से भरी

दौड़ती भागती ज़िंदगी में।


चाहकर भी नहीं कर पाता है

इंसान अतीत की

इस गठरी को हल्का।


बस चुकी होती है

अतीत की यादें

जेहन में हमेशा के लिए।


उठाए अपने कांधे पर

अतीत को

भागता रहता है इंसान।


समझदार कुछ सीखकर

उम्मीद से भरे जहान को

अपने सुनहरे मुस्तक़बिल के लिए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama