मुसाफ़िर
मुसाफ़िर
1 min
245
अकेले ही चलना है उसे
पूरा करने को
एक निश्चित सफर
तमस से निकलकर
उजाले की ओर
पहेलीनुमा ज़िंदगी में
मुसाफिर ही तो है वह
छोड़कर जाना है
उसे भी
हर बीते लम्हे को
बनाकर याद अपनों के लिए
उनकी ज़िंदगी में
जानकर भी हर इंसान
मुसाफिर है यहाँ
जाने क्यों
परेशान रहता है इंसान
अपनी ज़िंदगी में
