STORYMIRROR

Sudhir Kewaliya

Others

3  

Sudhir Kewaliya

Others

दिवाली

दिवाली

1 min
238


खामोशी सी पसरी है इस बार भी

नुक्कड़ पर सजने वाली 

मिट्टी के दीयों की दुकानों में

विदेशी सामान की चकाचौंध

खींच ले जाती है

उनके सामने से खरीददारों को

अपनी सजी हुई दुकानों की ओर


महक नहीं आती शायद इन्हे

इंसानी मेहनत और पसीने की

कच्ची मिट्टी के मजबूत दीयों को

बनाने वाले हाथ खाली रह जाते हैं

इंतजार में इनके बिकने के


चकाचौंध में भ्रमित खरीददार

भूल जाते हैं  

मिट्टी के दीये बनाने वाले भी

मनाते हैं दिवाली

ख़रीद कर सामान उनसे ' सुधीर '

उन्हे भी खुशी से मनाने दो दिवाली..


Rate this content
Log in