STORYMIRROR

Sudhir Kewaliya

Others

3  

Sudhir Kewaliya

Others

अनजाना

अनजाना

1 min
241

गुमान था हमें कल तक अपना होने का यह शहर

कल तक यहां जो अपने थे आज पराए हो गए हैं 


इंसान को पहचानने में हार गए हैं आईने भी यहां

चेहरे अपनों के भी मुखौटों के पीछे गुम हो गए हैं


बंद खिड़की और दरवाजों के घरों का हैं यह शहर 

खामोश रहते लोग न जाने किस जहाँ के हो गए हैं


न जाने क्यों दिखता हर चेहरा यहां अनजाने सा हैं

शहर में जिंदादिल रहे लोग भी खुदगर्ज़ हो गए हैं


हर शख़्स के 'सुधीर' रंग यहां अलग ही दिख रहे हैं

निशान भाईचारे के यहां न जाने कहां गुम हो गए हैं


Rate this content
Log in