STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Classics Fantasy Inspirational

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Classics Fantasy Inspirational

यात्रा क्या है ?

यात्रा क्या है ?

1 min
338

क्या है यात्रा ?

दरख़्त पर बैठे उस परिंदे की यात्रा

जो पंख फैलाए उड़ता

खुले आसमान में

भरता अपने दोनों पंखों में

मिलों दूरी तय कर 

कुछ दानों को पाने की करता यात्रा।।


क्या है यात्रा ?

एक पिता के उत्तरदायित्वों की यात्रा

जो शुरू हो जाती है

बच्चे की पहली किलकारी से

उसके तमाम सपनो को

पूरा करने के लिए

करता है ता - उम्र तमाम दायित्वों की यात्रा

क्या है यात्रा ? 


मन भी ता - उम्र करता है यात्रा

कभी दिल में दबे उन तमाम

ख़्वाबों और ख्यालों की

तो कभी बेशुमार दर्द से डूबे जज़्बातों की यात्रा।।


क्या है यात्रा ?

उन घटाओं की आसमान की ओर यात्रा

जो समुद्र के तल से उठती

धरा की प्यास बुझाने के लिए

बेखौफ़ पर्वतों से टकराती

मचलती और बरसती बूँदों की करती यात्रा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics