STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational Others

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational Others

'हिंदी भाषा हमारी शान'

'हिंदी भाषा हमारी शान'

1 min
316

हिंदुस्तान की जुबां है हिंदी

हर व्यक्ति की जान है हिंदी,

हर भाषा से ऊपर है हिंदी

कन्याकुमारी से कश्मीर तक छाई है हिंदी...!!


सागर में गागर को भर देती है हिंदी

आधा अक्षर का भी महत्व रखती है हिंदी,

एक ही शब्द के कितने पर्यायवाची रखती है हिंदी

सर्वोत्तम में बिना आधा 'र्' के ना पूरा करती है हिंदी...!!


एक डोर से बांधे सबको ऐसी मतवाली है हिंदी

तत्सम तद्भव देश विदेशी सब रंगों को अपनाती हैं हिंदी,

सुंदर, मनोरम, मीठी और सरल हम सबको लगती है हिंदी

ओजस्विनी और अनूठी साहित्य नया गढ़ती है हिंदी...!!


बंदिनी सबकी बनी है हिंदी

सभी के मन को खूब भाती है हिंदी,

मीरा तुलसी और कबीर ने लिखा साहित्य अनूठा है हिंदी

सूरदास ने भी देखो सागर में गागर भर डाली है हिंदी...!!


राष्ट्र के माथे पर बिंदी बनाकर दमक रही है हिंदी

नाम देश का दिन पर दिन और गौरंबित कर रही है हिंदी,

गूंज रही है हर तरफ वो भाषा शान हमारी है हिंदी

संस्कृत की बहन बनकर देश का और मान बढ़ाती है हिंदी...!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational