STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational Others

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational Others

बोलती कलम

बोलती कलम

2 mins
361


कलम बिना कागज़ की किस्मत अधूरी होती

कागज बिना खुद को कलम निरर्थक समझती

दोनों को जो समपूर्ण है करती

स्याही वही संगम बन उभरती


कभी शब्दों को पावन कर माला सा पिरोती

कभी शब्दों का जहर काग़ज़ पे बिखेरती

उद्गम कर देती शब्दों से मन मंदिर का कोना

तो कभी जले पर नमक तमाम छिड़कती


कलम वो शक्तिशाली तलवार बन उभरती

जो अच्छे अच्छों का सिर भी नीचा कर देती

गीत ग़ज़ल सरगम लिख मन सबका मोहती

तो झूठ,कुकर्मों और भृष्टाचार का भाड़ा भी फोड़ती


नहीं वो डरती किसी शासन और सत्ता से

जब निडर हो सच्चे हाथों की कलाकारी बनती

कभी खा लेता झूठ की रिश्वत मलिक उसका

तब जामा झूठ का बड़ी चतुराई से पहनाती


जो बोल सके ना भाव मुख से अपने

अधूरा काम कलम वो पूरा कर देती

बनकर हमदम साथी संगी लोगों की

नयी नयी कहानियाँ और कविताएं है गढ़ती।। 





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational