STORYMIRROR

Ink• Imagination

Classics Others

4  

Ink• Imagination

Classics Others

वो दोस्त जो अब नहीं रहा.....

वो दोस्त जो अब नहीं रहा.....

1 min
211





कभी थी तू मेरी हँसी की वजह,
हर ग़म में तेरे साथ की चाहत रही।
बिना सोचे, बिना डरे सब कह देती थी,
क्योंकि तू थी, तो कोई भी बात सही लगी।

आठ साल की वो दोस्ती आज कहीं खो गई,
तेरे नए दोस्तों में मेरी परछाईं भी ना रही।
मैं वही हूँ, बातें वही हैं, पर तुझे शायद फुर्सत नहीं,
या फिर मैं अब तुझमें, कहीं ज़रूरत सी नहीं।

अब जब तुझसे बात करने को दिल करता है,
खुद को रोकना पड़ता है — तेरा हाल पुराना हो गया।
कभी जो तू बिना कहे समझ जाया करती थी,
आज मेरी आवाज़ भी तुझ तक नहीं पहुंचती है।

पर यादें अब भी वहीं हैं — मुस्कुराती सी,
तेरे बिना भी तुझसे जुड़ी हर बात याद आती है।
शायद तू भूला दे मुझे, पर मैं नहीं भूल पाऊंगी,
क्योंकि तू मेरी वो दोस्त है... जो अब नहीं रही।


---

 

                                   ✍️ Ink•Imagination 




Thankyou🥰🥰.....
Please share and comment🙏🙏.....




     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics