(अविस्मरणीय श्रद्धांजलि,पापा । )
(अविस्मरणीय श्रद्धांजलि,पापा । )
जीवन में कभी- कभी कुछ ऐसा घट जाता है,
जिस पर विश्वास कर पाना,
बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
जीवन का सबसे प्यारा रिश्ता ,
जब अधूरा ,अधूरा-सा लगने लगता हैं,
तब उस दर्द को सहना मुश्किल बहुत ही होता है।
आंखें बार- बार नम हो जाती है,
यादें रह- रह कर बड़ा तड़पाती है।
पिता को खो देने की असहनीय पीड़ा ,
हृदय को विलाप से भर देती है।
संभालना खुद को बड़ा ही मुश्किल होता है,
पापा! आपकों अंतिम बार ना मिल पाने की पीड़ा।
जीवन भर अब यूं ही रूलाएंगी - सताएंगी,
यादें आपकी हृदय को मेरे ,
हमेशा ही भाव विभोर कर जाएंगी।
इस संसार से जाने के बाद भी,
यादों में मेरी हमेशा जीवित रहेंगे आप।
पापा मेरे दिल के हमेशा करीब रहेंगे आप।
(अविस्मरणीय श्रद्धांजलि,पापा । )
