खुशियों की सौगात।
खुशियों की सौगात।
मेरे जीवन की डोर तू,
मेरी आंखों का नूर तू,
मेरे बसाए संसार का तू है सितारा,,
रोशन है तुझसे मेरा ये घर सारा,
हंसते हुए लगे तू जैसे सरोवर में कमल,
मेरा आंगन को खुशबू से महकाए,,
तू मेरे बाग का खिलता हुआ सुंदर फूल,,
आंचल में मेरे आई तू खुशियों की सौगात बनकर,,
ममता गई मेरी बढ़ तुझे गोद में अपनी पाकर,,
अपना खोया हुआ चंचल बचपन मैंने तुझमें पाया,,,
तु है मेरी रूह से जुड़ी मेरे प्रेम की छाया,,,,
जीवन में मिले सफलता और खुशियां अपार,,
जुग जुग जियो मेरी लाडो तुम हो मेरे जीवन का आधार।