STORYMIRROR

mamta pathak

Romance

4  

mamta pathak

Romance

तुम्हारा एहसास

तुम्हारा एहसास

1 min
484

एक दिन तुमने कहा था कि 

तुम मुझे उड़ना सिखाओगे

तब से अब तक

तुम्हारे होने के एहसास से ही 

मेरा मन उड़ता रहता है

जाता रहता है उन सभी जगहों पर 

जहाँ मैं जाना चाहती हूँ

एक पंछी की तरह फड़फड़ाते है मेरे पंख

मैं उड़ जाती हूँ दूर गगन में कहीं

छुपती हूँ सफेद बादलों के पीछे

ताकि तुम बुलाओ मुझे 

और मैं सुन सकूँ तुम्हारी आवाज

भर सकूँ अपना रोम-रोम तुम्हारे प्यार से

तुम्हारे एहसास भर से मन लेता रहता है

लहर दर लहर करवटें

रहता है उछलता, कूदता, उमड़ता 

करता रहता बचकानी शरारतें

ठीक वैसे ही, जैसे तुम हो

नटखट, चुलबुले, प्यार उड़ेलते।


मगर जिस दिन सताता है

तुम्हारे न होने का एहसास,

या न हो तुम्हारी आवाज मेरे पास

एक गहरा सन्नाटा पसर जाता है

मेरे घर, आंगन , आस-पास

और मेरे रोम-रोम में

छा जाती है उदासी

मन किसी उजड़े जंगल सा

करता रहता है सांय -सायं

शरीर थका सा बैठा रहता है

घर के किसी कोने में

आत्मा हो जाती है

अधमरी, निस्पंद सी

मन सिसकता है और कहता है

मैं हो गयी हूँ,

अनाथ, असहाय, विकल, विचल सी!

तुम सुन रहे हो न

तुम्हारे होने, न होने का एहसास ही

मेरे होने, न होने का प्रमाण है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance