Ignite the reading passion in kids this summer & "Make Reading Cool Again". Use CHILDREN40 to get exciting discounts on children's books.
Ignite the reading passion in kids this summer & "Make Reading Cool Again". Use CHILDREN40 to get exciting discounts on children's books.

mamta pathak

Inspirational

4  

mamta pathak

Inspirational

रणबांकुरें

रणबांकुरें

2 mins
69


      

सूर्य भी करता नमन है ,देश के रणबांकुरों को,

सर झुकाता है हिमालय, देश के रणबांकुरों को।

शीश ऊँचा ये किये हैं, काम ये करते बड़े हैं ,

शत्रु का ये चीर सीना, हो अडिग ,निशदिन खड़े हैं।


सरों पर ये टोपियाँ, बंदूक और ये गोलियाँ,

हमको नही है डर किसी का ,ये प्रेम की है सीपियाँ।

हम नशे में चूर रहते , अपने वतन को हूर कहते,

हम निकल पड़ते घरों से , कोई आहें भरे या सिसकियाँ।


है बदन में रक्त जबतक , शीश हम न झुकायेंगे,

भारत माँ के आँचल को , अपना श्रंगार बनाएंगे।

है सोने सी धरतीअपनी, न किसी को लेने देंगे ,

आँख उठी जो किसी की, हम वही पर चीर देंगे।


हो हरी धरती ये अपनी, नीला गगन विशाल हो ,

चाँद-तारों सा चमकता, अपना तिरंगा मिशाल हो।

जब भी निकले है घरों से , अपने यही अरमान हो,

देश हमारा हमको प्यारा ,भारत माँ का बखान हो।


सुनो प्यारे देश वासी , अपनी यही फरियाद है,

हम तो लड़ते है सीमा पर , तुम निडर आज़ाद हो ।

रहो प्रेम से , लगकर गले, न कोई वहाँ गद्दार हो,

माँ के हम पहरेदारों पर ,इतना तो बस उपकार हो।


 इनको जिसने जनम दिया, उस कोख को ,शत-शत नमन।

 मंत्र फूंका देश का, उस पिता को है आज वंदन।

चल पड़ा जो लाल देखो, माँ की दुआ, दिल में लिए,

 हो सुरक्षित देश अपना , चलते रहे ये प्रण किए ।


करो नमन उस रक्त को, जो देश के हित में जिए,

फौलाद का सीना लिए , दर्द भी हँस कर लिए,

कह रहे ये आज हमसे, मन में एक फरियाद लिए,

तुम जो बैठे हो घरों में , काम बस इतना करो,

मेरी माँ के आंचल में तुम , तुम प्रेम की गंगा भरो।

तुम प्रेम की गंगा भरो........


 



Rate this content
Log in

More hindi poem from mamta pathak

Similar hindi poem from Inspirational