तेरी मेरी यारी
तेरी मेरी यारी
मेरे लिए तेरी मेरी यारी से बढ़कर कुछ भी नहीं।
ज़िंदगी में तेरे जैसे यार से हटकर कुछ भी नहीं।
वादा है मरते दम तक निभायेंगे तेरी मेरी यह यारी।
कुछ फ़र्क नहीं, रश्क़ करती रहेगी दुनिया यह सारी।
मेरे यार, तू मेरे लिए ख़ून के रिश्तों से भी है प्यारा।
इस जन्म का नहीं, सात जन्मों का साथ है हमारा।
तू मुझसे कभी जुदा होने का इरादा मत कर लेना।
जुदा करना हो, तो मुझे मरने का इशारा कर देना।
