STORYMIRROR

ATAL KASHYAP

Drama Tragedy Others

3  

ATAL KASHYAP

Drama Tragedy Others

सैक्स-वर्कर

सैक्स-वर्कर

1 min
127

चश्मा इंसानियत का चढ़ा कर एक सैक्स-वर्कर को टटोला था,

छल्ले धुएं के उड़ाते और हलक से शराब के घूँट उतारते 

अपने दर्द को मेरे सामने उड़ेला था, पसीजा था मेरा कलेजा भी

उसकी कहानी सुनकर मजबूरियों ने उसे दलदल में धकेला था,

थे उसे भी जिंदगी से शिकवे-शिकायतें पर चेहरे पर फीकी हँसी को ओढ़ा था,

पूछा जब मैंने उससे यूँ ही है देह व्यापार गंदा क्यों हाथ इसमें डाला था,

पैसा कमाने के दूसरे पहलू पर क्यों विचार नहीं आया था,

था उसका तर्क सटीक धीरे से कह डाला था,

करते रहे शरीर का सौदा जब जमीर बेचकर पैसा कमाते हुजूम नजर आया था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama