STORYMIRROR

Shilpi Gupta

Drama Romance

4  

Shilpi Gupta

Drama Romance

सनक

सनक

1 min
641

धड़कन हो तुम मेरी 

पर गवारा नहीं मुझे तेरा यूं 

किसी को दिल में बसाना 


जहान हो तुम मेरा 

पर गवारा नहीं मुझे दस्तक यूं 

किसी की दुनिया में तेरी 


बातें भी मेरी, नाम भी मेरा 

बस हो लब पर तेरे 

पर गवारा नहीं मुझे अफसाना यूं 

किसी का जुबाँ पर तेरी 


हाँ सनक है इश्क़ में तेरे 

पर गवारा नहीं मुझे दूरियाँ यूं 

किसी भी काऱण से तेरी।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Drama