STORYMIRROR

Shilpi Gupta

Abstract Drama Tragedy

3  

Shilpi Gupta

Abstract Drama Tragedy

अग्निपथ है

अग्निपथ है

1 min
220

जिंदगी दो धारी तलवार सी 

ध्यान से बहुत संभल कर 

डगर ये आसान नहीं कोई 

अग्निपथ है ये और चलते ही जाना है 


तमन्ना फूलों से जीवन की

मगर कुछ फूलों का तो 

काँटों मे ही है जीवन 

छुपे काँटों का है ये दामन 

नाजुक ये डोर नही कोई 

अग्निपथ है ये और चलते ही जाना है 


कुछ अश्क तन्हाई के 

बेसहारा से बह जाये वो 

अनजाने अनदेखे मोती

खुशी और ग़म का अफसाना वो  

कच्चा ये खेल नही कोई 

अग्निपथ है ये और चलते ही जाना है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract