STORYMIRROR

Nirmala Shinde

Drama

4  

Nirmala Shinde

Drama

तुम्हारा साथ

तुम्हारा साथ

1 min
388

तुम हरदम मेरा साथ निभाते हो

तुम्हारे प्यार का साथ तो 

जन्म जन्म का है

मेरी पसंद ना पसन्द का भी 

हरदम दिल से ख्याल रखते हो,


मेरे और तुम्हारे विचारों में

बहुत बड़ी तफावत है

फिर भी हमारा रिश्ता

बहुत बहुत ही मजबूत है,


हमारा रिश्ता झगड़े में भी

प्यार झलकाता है,

जहां बहस होती है 

वहां प्यार ही तो होता है,


सावन के पहले बौछार में

जैसे में भीग जाती हूं वैसेही 

तेरी प्यार की गीली स्पर्श में

प्रेमसे भीग जाती हूं,


शेकोटी के पास जो मुझे

गर्मी मेहसूस होती है,

वैसेह ही तुम्हारे प्यार की, 

तपिश में तुम्हारा प्यार भरा

साथ में महसूस करती हूं ,  

                 

मेरे देखे हुए सपने पूरे करने में 

तुम्हारा बहुत बड़ा साथ है

एक दूजे के लिए खड़ा रह के

एक दूजे को संकट में 

सुखदुःख में साथ दे कर,


तकलीफ में हाथों में हाथ देकर

विकट परिस्थिति पर मात करके

जीवन गृहस्थी प्यार से चलाने में

तुम्हारा बहुत बहुत बड़ा सहयोग है


हम दोनों ने देखे हुए सपने

पूरे करने के लिए

तुम्हारा सहयोग बहुत अमूल्य है

केवल और केवल आखरी सांस तक


तुम्हारे प्यार का साथ 

ऐसा ही रहने दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama