The rose day
The rose day
कोई गुलाब से सिखे
खुद टूटना और दूसरों के
दिलोंको जोडना,
रोज डे मनाने के लिए
आज ना जाने कितने
गुलाब डाली से टूटेंगे
कोई गुलाब से सीखे
समर्पित जीवन
क्या होता है
कोई मन की बात कहने के
लिए गुलाब देगा
कोई प्यार का इजहार
करने के लिए
कोई दोस्ती बढ़ानेके लिए
गुलाब किसीका दिल है,
तो किसिके प्यार की
निशानी है
गुलाब सुख का सागर है
दो प्रेमियोंके दिलोंका
मनोमिलन है
भवनाओका दर्पण हैं
यादों का गुलदस्ता है
प्यार की मीठी महक है
उमलते प्यार की निशानी है
गुलाब तो एक प्यार
जताने का साधन है
दुनियां की सबसे सस्ती
मूल्यवान गिफ्ट है गुलाब
कांटो के साथ गुलाब
जीवन का अर्थ सिखाता
सुख दुःख के साथ जीना
अगर खुशहाल जीवन
है पाना।
