STORYMIRROR

Nirmala Shinde

Abstract

3  

Nirmala Shinde

Abstract

The rose day

The rose day

1 min
230

कोई गुलाब से सिखे

खुद टूटना और दूसरों के

दिलोंको जोडना,


रोज डे मनाने के लिए

आज ना जाने कितने 

गुलाब डाली से टूटेंगे


कोई गुलाब से सीखे

समर्पित जीवन 

क्या होता है


कोई मन की बात कहने के 

लिए गुलाब देगा

कोई प्यार का इजहार 

करने के लिए

कोई दोस्ती बढ़ानेके लिए


गुलाब किसीका दिल है, 

तो किसिके प्यार की 

निशानी है


गुलाब सुख का सागर है

दो प्रेमियोंके दिलोंका 

मनोमिलन है

भवनाओका दर्पण हैं


यादों का गुलदस्ता है 

प्यार की मीठी महक है 

उमलते प्यार की निशानी है 


गुलाब तो एक प्यार 

जताने का साधन है

दुनियां की सबसे सस्ती

मूल्यवान गिफ्ट है गुलाब


कांटो के साथ गुलाब

जीवन का अर्थ सिखाता

सुख दुःख के साथ जीना

अगर खुशहाल जीवन 

है पाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract