बेटियां
बेटियां


ईश्वर का दिया वरदान होती है बेटियां
दो घरों की सूत्रधार होती है बेटियां
पापा की परी होती है बेटियां
मां की सखी होती है बेटियां
जीवन की हर परीक्षा में अव्वल आती है बेटियां
अपना हर फर्ज निभाती है बेटियां
ससुराल की शान तथा मायके की जान होती है बेटियां
गुणों की खान होती है बेटियां
जग में नाम कमा ती हैं बेटियां
मुसीबत में सहारा बन जाती है बेटियां
हर रिश्ते को बड़ी मेहनत से निभाती है बेटियां
दुख में भी मुस्कुराती है बेटियां
ससुराल हो या मायका दोनों जगह पर
पराई कही जाती है बेटियां
तो फिर उनका घर कौन सा है
यही नहीं समझ पाती है बेटियां।