कोशिश कर
कोशिश कर
कोशिश कर सफलता जरूर मिलेगी
कोशिश कर सारी दुनिया भी एक दिन तेरे नाम को पहचानेगी
कोशिश कर रात के अंधेरे से लड़ने की मुस्कुराती हुई सुबह जरूर मिलेगी
कोशिश कर पिंजरे से बाहर निकलने की, एक, दिन उड़ान जरूर मिलेगी
कोशिश कर दुनिया की बातों को नजरंदाज करने कर आगे बढ़ने की,
क्योंकि एक दिन दुनिया तेरे आगे सर झुकाएगी
कोशिश कर नभ को छूने की, एक दिन यह कोशिश तुझे कामयाब बनाएगी
कोशिश कर बेड़ियों को तोड़ने की, एक दिन यह बेड़ियाँ जरूर टूट जाएगी
कोशिश कर अपनी बात रखने की, एक दिन तेरी बात जरूर सुनी जाएगी
कोशिश कर अपने सपनों को पाने की, एक दिन यह कोशिश जरूर रंग लाएगी
कोशिश कर खामोशी से मेहनत करने की, क्योंकि तेरी सफलता एक दिन जरूर शोर मचाएगी
