STORYMIRROR

Rakesh Porwal

Tragedy

3  

Rakesh Porwal

Tragedy

पिता को कोई नही समझ पाता

पिता को कोई नही समझ पाता

1 min
370


मां की लोरी को तो हर कोई समझ जाता है

पर पिता की डांट के पीछे चिंता को कोई नहीं समझ पाता है

मां के पैरों को जन्नत तो हर कोई मानता है

पर बच्चों के अरमान पूरे करने के खातिर फटे जूते पहनने वाले पिता को कोई नहीं समझ पाता है

मां को घर की छत तो हर कोई मानता है

पर उस घर की नींव होते हैं पिता कोई यह बात समझ नहीं पाता है

मां की थपकियो को तो हर कोई समझ जाता है

पर पिता के कठोर व्यवहार के पीछे छुपे असीम प्यार को कोई नहीं समझ पाता है

मां को बेटी की विदाई में रोते हुए देख कर तो सब का दिल पसीज जाता है 

पर दूर कोने में खड़े पिता के आंसूओ को कोई नहीं देख पाता है

मां को तो सब चंदा सी शीतल मानते हैं

पर सूर्य रूपी पिता के महत्व को कोई नहीं जान पाता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy