Valentine special धडकनों मेंतु
Valentine special धडकनों मेंतु
सपनों में तू,हकीकत में तू
निगाहों में तू, गीत बनकर
मेरी लबो में तू,
हर एक जगह, बस तू ही तू,
दिलमें तू, रूह में तू
सांसों में तू, मेरी आत्मा में तू
खुशबू बनके धड़कनों में तू
हर जगह, बस तू ही तू,
हवाओं में तू, फिजाओं में तू
घटाओ में तू, चांद बनके
माथे की बिंदी में तू
हर जगह तू ही तू,
मेरी मुस्कराटों मे तू,
मेरी रुसवाइयों मै तू
मेरी तन्हाइयो मै भी तू
भंवरे की भावनाएं बनकर
हर जगह बस तू ही तू
मेरी इबादतों में तुम
मेरी दुआओं में भी तुम
मेरी मोहब्बत में तू
कृष्ण बनकर, धड़कनों में तू
हर जगह बस तू ही तू।

