दीवाली -ऑफर
दीवाली -ऑफर
कर ली घर की
बहुत सफाई,
अब कुछ
अंदर झांक लें,
राग-द्वेष के जाले हटाकर
मन को थोड़ा मांज लें,
खोले दिल के बंद कपाट
खुशियों को थोड़ा बांट दे,
इस दीवाली चलाये ऑफर
किसी के आंसू पोंछ दे,
चलाकर ठहाकों के पटाखे
मुस्कान की मिठाई बांट दे,
करके रौशन किसी की चौखट
आखेट तम का कर दे,
सजाकर रंगोली व्यवहारिकता की
स्वागत दीवाली का कर दे।
