पल-पल बदलती जिन्दगी!!
पल-पल बदलती जिन्दगी!!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है,
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है !!
छोटी-छोटी खुशियों से चलती है जिन्दगी,
सूरज की चाह में अक्सर छूट जाते हैं जुगनू भी,
इसीलिए बहुत ज्यादा की न रखें चाहत.....
हो जाएगी आसान जिन्दगी ....!!
ऐसी ख्वाहिशों का जो पल-पल है बदलती,
मन में समंदर की असंख्य लहरें हों मचलती,
बढ़ती ख्वाहिशों से मिलती हैं सिर्फ दुश्वारियाँ,
जिन्दगी का बस इतना ही फलसफा है बयाँ..!!
न करें फिक्र क्या होगा पल अगला,
ढूँढे सुकून के कुछ इससे पहले कि,
कहीं हो न जाए ये भी पिछला......
गुजरते वक्त का मलाल कहीं रह न जाये!!
मंद कर कोलाहल मन का....
चित्त शांत दिखे समर सा....
जीवन के इस समर में
हर किसी का सहारा है विश्वास ...!!
रख खुद पर यकीन.....
बीती ताहि बिसार के.....
हर एक पलछिन में.....
ढूँढे जिन्दगी का तार.....
गूँजे अहसासों का राग.....
और छा जाए मोहक मुस्कान!!
