STORYMIRROR

Sunita Shukla

Abstract Inspirational

4  

Sunita Shukla

Abstract Inspirational

किनारे मिल गए

किनारे मिल गए

1 min
164

जीवन की आपाधापी में

कभी मिले और कभी जुदा हो गए।

नदी के किनारों सी हुई ज़िन्दगानी

इधर हम चलें, तुम वही रह गए।


यहाँ गमों की बरसात और बेबस हालात

तुम जहाँ, वहीं मेरी खुशियाँ सजीं।।

जीवन की नदी के बने दो किनारे

भंवर में फँसे नाव खेते रहे।


तूफानों में ये डगमगाती रही

फिर भी आस के चप्पू चलाते रहे।

ठहरने का नहीं था वक्त

हर हालात में कदम बढ़ते रहे।


कोशिशों की जिद पर

तटबंधों को तोड़...

अनवरत जीवन की नदी में

आती-जाती लहरों की उछाल पर

हिचकोले खाती अपनी कश्ती को

किनारे मिल गए।


तकदीरें झुक गईं....तदबीरें रंग लाईं..

और फिर एक साथ हुए हैं हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract