"फिल्म सा जीवन "
"फिल्म सा जीवन "
जीवन काश फिल्म की रील सा होता
मिलन जुदाई और फिर मिलन होता
जीवन काश फिल्म सा होता
कई विलन एक हीरो होता
जो सब विलन पर भारी होता
जीवन काश फिल्म सा होता
पूरी जिंदगी का ताना बाना
बनकर तीन घंटों में तैयार होता
जीवन काश फिल्म सा होता
प्यार - वफा और मार -काट भी
सब जायज उस जीवन में होता
जीवन काश फिल्म सा होता
कभी-कभी उसूलों की खातिर
संवेदनाओं का खून भी होता
जीवन काश फिल्म सा होता
और कभी कभी अपनों की खातिर
सारे जहां से टकराने का उन्माद भी होता
जीवन काश फिल्म सा होता
जीवन काश फिल्म की रील सा होता
मिलन जुदाई और फिर मिलन अंत में होता ll
