STORYMIRROR

Rajeev Rawat

Tragedy

4  

Rajeev Rawat

Tragedy

नया सबेरा आयेगा?

नया सबेरा आयेगा?

2 mins
351

मेरे जीवन की बगिया में खुशियों का फूल खिलायेगा

रोज रात को मैं यही सोचता कि नया सबेरा आयेगा


सुबह की किरणें जब भी निकली, उठा मैं प्रभात हुई

जीवन के जद्दोजहद की, रोज तो नयी शुरुआत हुई


ना जीवन को बदल सका मैं और न ही कोई बात हुई

हम मेहनतकश लोगों की, जैसी सुबहा वैसी रात हुई


तन की थकन को मन अगन को, जान सका न कोई

तन तो भीगा धार पसीना और अंखियन नीर भिगोई


सब यही कहते हैं रुक दो पल, राम राज्य तो आयेगा

रोज रात को मैं यही सोचता कि नया सबेरा आयेगा


बच्चों की किलकारी में भी देखो कितना है दर्द मिला

कृश काया है, सूखे हैं स्तन, कैसे कहूं मां दूध पिला


वह बेबस नजरों से देखे जैसे  कोई कैक्टस हो खिला

वह रोती है, न सोती है, मां मुझे तुझसे न है कोई गिला


हम गरीब हैं, बदनसीब हैं, भाग्य में हमारी क्या लिखा

ऐ मेरे मौला, ऐ मालिक, क्या तुझको भी न दर्द दिखा


हम भी तो तेरे बाग के पंछी, क्या परवाज करायेगा

रोज रात को मैं यही सोचता कि नया सबेरा आयेगा


कितने मौसम ऋतुएं बीती, पर हाथ आज भी रीते है

दर्दों की चादर हम अपने, आंसू और आहों से सीते है


लोग ये कहते, ताने देते हमें , हम ठर्रा - दारू पीते है

कोई न बन कर आये सहारा, हम कैसा जीवन जीते हैं


पागल मन का ये पागल पंछी, सपने कितने दिखायेगा

टूटा घड़ा है रे मिट्टी का तू, कैसे भला तू जुड़ पायेगा


फिर आयेगा चुनाव का मौसम नेता सपने दिखायेगा

रोज रात को मैं यही सोचता एक नया सबेरा आयेगा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy