माँ आज बहुत याद आ रही
माँ आज बहुत याद आ रही
सिर में दर्द
बॉम लगाई
टेबलेट दी
चाय पिलाई।
सिर भी
गोदी में लिया
पर बीच-बीच
पूछ रहे,
अब कैसे है
फर्क पड़ता
या नहीं।
सच कहूँ
आज माँ की
बहुत याद
आ रही।
गोदी में
मेरा सिर
और वो
एक हाथ से
मालिश करती,
और आँखों से
आँसू छलकाती
जो कहता मैं
बस अब ठीक है,
मीठी सी डाँट
चुप-चाप सोता रह
नींद जब
आ जाएगी तुझे,
गोदी से
सिर तेरा उतार
सुला दूँगी।
और हाँ
फिर मैं भी
सो जाऊँगी।
सच कहूँ
माँ आज
बहुत याद आ रही है।।